उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने सलीम चिश्ती की दरगाह पर चढ़ाई चादर - external affairs minister salman khurshid

फतहेपुर सीकरी में शेख सलीम चिश्ती की दरगाह पर रविवार को पूर्व विदेश मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद अपने परिवार के साथ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने दरगाह पर चादर चढ़ाई और उसके बाद मन्नत का धागा भी बांधा.

शेख सलीम चिश्ती की दरगाह पर पहुंचे पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद.

By

Published : Apr 28, 2019, 4:41 PM IST

फतेहपुर:हजरत शेख सलीम चिश्ती की दरगाह पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और देश के पूर्व विदेश मंत्री रहे सलमान खुर्शीद ने रविवार को चादर पोशी की और साथ ही देश के लिए अमन-चैन की दुआ मांगी.

शेख सलीम चिश्ती की दरगाह पर पहुंचे पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद.
परिवार के साथ दरगाह पर पहुंचे पूर्व विदेश मंत्री
  • फतेहपुर सीकरी में आज लगभग दो बजे कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद अपने परिवार के साथ पहुंचे.
  • सलमान खुर्शीद ने हजरत शेख सलीम चिश्ती की मजार पर माथा टेंककर चादर पोशी की और उसके बाद मन्नत का धागा बांधा.
  • उन्होंने शेख सलीम चिश्ती के दर पर देश के लिए अमन-चैन की दुआ भी मांगी और शाही जामा मस्जिद पर नमाज अदा भी.
  • पूर्व विदेश मंत्री ने बुलंद दरवाजा और बादशाही दरवाजे की खूबसूरती को भी निहारा.
  • कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने स्थानीय नागरिकों को आश्वासन दिया कि हमारी सरकार आने दो, सभी कार्य भली-भांति किए जाएंगे.
  • देसी व विदेशी पर्यटको नें सलमान खुर्शीद के साथ फोटो भी खिंचाई.
  • इस दौरान कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता अबरार अहमद कुरैशी, राजेंद्र शुक्ला ,ब्लॉक प्रमुख घनश्याम, फिरोज जमा खां और ताजुद्दीन कुरैशी सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details