उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फतेहपुर सीकरी: शेख सलीम चिश्ती की दरगाह पर भिड़े दो पक्ष, पुलिस बल तैनात - सलीम चिश्ती की दर

मामला फतेहपुर सीकरी के शाही मजार हजरत शेख सलीम चिश्ती की दरगाह का है. यहां खादिमों के दो समूहों में मजार पर बैठने के अपने अधिकार के लिए आपस में लड़ने लग गए.

शाही मजार हजरत शेख सलीम चिश्ती की दरगाह

By

Published : Apr 21, 2019, 3:18 PM IST

फतेहपुर सीकरी: जिले की शाही मजार हजरत शेख सलीम चिश्ती के खादिम में दो गुट आपस में भिड़ गए, जिससे वहां बवाल हो गया. मामला बिगड़ता देख मौके पर पुलिस फोर्स तैनात किया गया. हंगामा मचने से हजारों मील दूर से आए सैकड़ों विदेशी पर्यटक हजरत शेख सलीम चिश्ती की दरगाह पर माथा टेके बिना ही वापस लौट गए. मजार पर सन्नाटा पसरा हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस ने बवालियों को खदेड़ा.

शेख सलीम चिश्ती की दरगाह पर भिड़े दो पक्ष

मामला फतेहपुर सीकरी की शाही मजार हजरत शेख सलीम चिश्ती की दरगाह का है. यहां खादिमों के दो ग्रुप हैं. दोनों ग्रुप मजार पर बैठने के अपने अधिकार के लिए आपस में लड़ रहे हैं. रविवार सुबह लगभग 9 बजे दोनों ग्रुपों के करीब 500 लोग दरगाह पर जमा हो गए. देखते ही देखते आपस में मारपीट शुरू हो गई.

इसमें वहां मौजूद खादिम चांद और फईम घायल हो गए, सूचना मिलने पर पुलिस फोर्स पहुंचा और बवालियों को खदेड़ा. बाद में मौके पर पहुंचे पुलिस के आलाधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लिया और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details