फतेहपुरः जिले में प्रतियोगी छात्रों ने भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन प्रदेश की योगी सरकार द्वारा सरकारी नौकरियों में बड़ा फेरबदल करने पर हुआ है. छात्रों ने पहले पांच वर्ष संविदा पर नौकरी करने और प्रत्येक छह माह में योग्यता सिद्ध किए जाने का विरोध किया है. उन्होंने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन भी जिलाधिकारी को सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से बेरोजगार युवाओं ने मुख्यमंत्री के सामने पांच सूत्रीय मांगे रखी हैं.
प्रदेश की योगी सरकार सरकारी नौकरियों में समूह ख एवं ग के पदों पर नियुक्ति के लिए विनियमतीकरण नियमावली-2020 लाने पर विचार कर रही है, जिसमें प्रदेश की सरकारी नौकरियों में भर्ती होने वाले व्यक्ति को पहले पांच वर्षों तक संविदा पर रखा जाएगा. इस दौरान प्रत्येक छह माह में उसका टेस्ट होगा, जिसमें पास होना अनिवार्य होगा. पांच वर्षों की इस प्रक्रिया के बाद व्यक्ति को स्थायी रूप में नियुक्ति दी जाएगी. इसका जिले के प्रतियोगी छात्रों ने विरोध करते हुए सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त किया है.