फतेहपुर: उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष और हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव शनिवार को बांदा से लौटते समय फतेहपुर में ठहरे. इस दौरान उन्होंने नागरिकता कानून के बारे में मीडिया से बातचीत की. उनका कहना है कि केवल वोट बैंक को सुरक्षित करने के लिए विरोधी दल CAA को लेकर जनता को गुमराह करने में लगे हुए हैं.
'भाजपा सरकार में फिल्मों इंडस्ट्री को मिला सहयोग'
राजू श्रीवास्तव ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद उत्तर प्रदेश में बनने वाली फिल्मों की संख्या में अच्छी खासी बढ़ोत्तरी हुई है. यूपी में फिल्म निर्माताओं को कोई दिक्कत न हो, इसके लिए विशेष व्यवस्था की गई है. जिन फिल्म निर्माताओं को अब तक सब्सिडी की धनराशि नहीं जारी की गई थी. ऐसे कुल 22 फिल्म निर्माता है, जिन्हें सब्सिडी नहीं दी गई थी. उन फिल्म निर्माताओं के चेक तैयार कराए जा रहे हैं और एक सप्ताह के भीतर उन सभी को सब्सिडी की चेक सौंप दी जाएगी.