उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

CAA को लेकर राजनैतिक दलों पर बरसे राजू श्रीवास्तव, कही ये बात... - सीएए पर बोले राजू श्रीवास्तव

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव ने नागरिकता कानून के विरोध के मुद्दे पर राजनैतिक दलों के नेताओं को आड़े हाथों लिया है. उनका कहना है कि वोट बैंक को सुरक्षित करने के लिए विरोधी दल CAA को लेकर जनता को गुमराह करने में लगे हुए हैं.

etv bharat
मीडिया से बातचीत करते राजू श्रीवास्तव

By

Published : Jan 18, 2020, 11:14 PM IST

फतेहपुर: उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष और हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव शनिवार को बांदा से लौटते समय फतेहपुर में ठहरे. इस दौरान उन्होंने नागरिकता कानून के बारे में मीडिया से बातचीत की. उनका कहना है कि केवल वोट बैंक को सुरक्षित करने के लिए विरोधी दल CAA को लेकर जनता को गुमराह करने में लगे हुए हैं.

मीडिया से बातचीत करते राजू श्रीवास्तव.

'भाजपा सरकार में फिल्मों इंडस्ट्री को मिला सहयोग'
राजू श्रीवास्तव ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद उत्तर प्रदेश में बनने वाली फिल्मों की संख्या में अच्छी खासी बढ़ोत्तरी हुई है. यूपी में फिल्म निर्माताओं को कोई दिक्कत न हो, इसके लिए विशेष व्यवस्था की गई है. जिन फिल्म निर्माताओं को अब तक सब्सिडी की धनराशि नहीं जारी की गई थी. ऐसे कुल 22 फिल्म निर्माता है, जिन्हें सब्सिडी नहीं दी गई थी. उन फिल्म निर्माताओं के चेक तैयार कराए जा रहे हैं और एक सप्ताह के भीतर उन सभी को सब्सिडी की चेक सौंप दी जाएगी.

'बिना किसी बात के CAA का विरोध कर रहे लोग'
नागरिकता कानून के विरोध के मुद्दे पर उनका कहना था कि 132 करोड़ की आबादी वाले देश मे कुछ लोग जानबूझकर CAA का विरोध करने में लगे हुए है. विरोधी पार्टियों के नेता सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुचाने वाले लोगों के साथ खड़े हैं. ऐसे लोग देश हित को भूलकर केवल राजनीतिक फायदे के लिए जनता को गुमराह कर रहे हैं.

राजू श्रीवास्तव का कहना है कि विरोधी नेता लोगों को सही बात इसीलिए नहीं बता रहे क्योंकि वह अपने वोट बैंक के कम होने के डर में हैं. जबकि भाजपा का शीर्ष नेतृत्व कई बार नागरिकता संशोधन कानून की वास्तविकता से लोगों को परिचित करा चुका है.

इसे भी पढ़ें:- फतेहपुर: परिषदीय विद्यालयों का कराया जा रहा कायाकल्प, बदलेगी विद्यालयों की तस्वीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details