उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फतेहपुर: सीएमओ ने 300 कोरोना फाइटर्स को किया ट्रेंड - कोरोना न्यूज़

यूपी के फतेपुर में मुख्य चिकित्साधिकारी उमाकांत पांडेय ने 300 कोरोना फाइटर्स को ट्रेनिंग दी. इस ट्रेनिंग में उन्हें अपना बचाव करते हुए किस प्रकार से लोगों की सहायता करना है, इसके बारे में विस्तार से चर्चा हुई.

सीएमओ ने 300 कोरोना फाइटर्स को किया ट्रेंड
सीएमओ ने 300 कोरोना फाइटर्स को किया ट्रेंड

By

Published : Mar 31, 2020, 1:41 PM IST

फतेहपुर: जिले में आमजन को सुरक्षित रखने के लिए घरों से बाहर रहकर कोरोना से जंग लड़ रहे पुलिसकर्मियों को मुख्य चिकित्साधिकारी ने ट्रेनिंग दी. इस ट्रेनिंग में उन्हें अपना बचाव करते हुए किस प्रकार से लोगों की सहायता करना है, इसके बारे में विस्तार से चर्चा हुई. मुख्य चिकित्साधिकारी उमाकांत पांडेय ने करीब 300 पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग दी.

मुख्य चिकित्साधिकारी ने ट्रेनिंग में बताई जरुरी बात
शहर स्थित आबूनगर चौकी में मुख्य चिकित्साधिकारी उमाकांत पांडेय ने करीब 300 पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग देते हुए कहा कि आप लोगों को हमेशा मास्क लगाए रखना है. हाथों को समय-समय पर सेनेटाइज करते रहना है. इसके साथ ही सबसे अहम सोशल डिस्टेंस को जरूर बनाए रखें. किसी के संपर्क में आने से पहले उसके हाथों को साबुन या एल्कोहलिक घोल से सेनेटाइज कर लें.

मुख्य चिकित्साधिकारी ने पुलिसकर्मियों को किया ट्रेंड
अगर कोई बाहर से आ रहा है तो उसे 14 से 28 दिनों तक घर में ही स्वयं को आईसोलेट करने की सलाह दें. यदि किसी को तेज बुखार, सूखी खांसी, सांस लेने में दिक्कत जैसे लक्षण दिखाई दे रहे हैं तो उसे जांच के लिए तुरंत जिला अस्पताल भेजें. ताकि समय से उसकी जांच हो सके और उचित इलाज मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details