उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

फतेहपुरः क्रय केंद्र पर ही अंकुरित हो गए धान, किसान पहुंचे मंत्री दरबार

By

Published : Dec 23, 2019, 10:04 PM IST

यूपी के फतेहपुर में किसान दिवस का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में सरकार की तरफ से चलाई जा रही किसान हितैषी योजनाओं की सराहना की गई. वहीं किसानों का आरोप है कि किसान क्रय केंद्र पर धान की खरीदारी न होने से धान की फसल बर्बाद हो गई है.

etv bharat
अकुंरित धान के साथ किसान.

फतेहपुरः जिले स्थित विकास भवन में सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण की जयंती पर किसान दिवस समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में किसानों की आय दोगुना करने के लिए सरकार की तरफ से चलाए जा रहे कार्यक्रम की सराहना की गई. समारोह के दौरान केंद्र सरकार और राज्य सरकार के कई मंत्री भी मौजूद रहे.

किसान दिवस का किया गया आयोजन.

नमी के कारण अंकुरित हो गए धान

  • जिले के विकास भवन पर सोमवार को किसान दिवस समारोह का आयोजन किया गया.
  • इस कार्यक्रम में केंद्र सरकार और राज्य सरकार के मंत्री मौजूद रहे.
  • किसानों का आरोप है कि किसान क्रय केंद्र पर खरीदारी न होने से धान की फसल अंकुरित हो रही है.
  • असोथर गांव के किसानों ने आरोप लगाया कि विपणन केंद्र के सचिव ने धान की खरीदारी नहीं की.
  • परेशान किसानों का कहना है कि केंद्र प्रभारी कभी बोरी तो कभी धान में नमी होने का बहाना बना रहे हैं.
  • आरोप है कि क्रय केंद्र पर लगातार विचौलियों के माध्यम से धान बेचा जा रहा है.
  • मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि जल्द ही किसानों की समस्या का निवारण किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-फतेहपुरः जैविक खेती ने बदल दी इस शक्स की जिंदगी, 3 महीने में कमाया 2 लाख रुपये

ABOUT THE AUTHOR

...view details