फतेहपुर : जिला अस्पताल में भर्ती एक दलित किशोरी के साथ दुष्कर्म का प्रयास (Attempt To Rape) करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि रात के अंधेरे का फायदा उठाकर अस्पताल में तैनात स्टाफ ने किशोरी के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. इस मामले में सदर कोतवाली में दो अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
बता दें कि जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली किशोरी की तबियत खराब होने के बाद इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. आरोप है कि बीती रात लगभग दो बजे अस्पताल में तैनात दो चिकित्सक मरीजों को देखने के लिए वार्ड में पहुंचे. यहां उन्होंने अस्पताल के बेड पर लेटी किशोरी को देखने के बाद उसकी मां को पानी लाने के लिए बाहर भेज दिया. किशोरी की मां जैसे ही बाहर गई दोनों ने किशोरी को अस्पताल के ही एक कमरे में ले जाकर उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी.
मां के पानी लेकर वापस आने के बाद बीमार किशोरी ने अपनी आपबीती सुनाई तो वह सन्न रह गई. घटना की जानकारी होते ही जिले के प्रशासनिक हलके में हड़कंप मच गया. पुलिस ने पीड़िता की बड़ी बहन की तहरीर पर दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. इसके बाद क्षेत्राधिकारी नगर ने जिला अस्पताल पहुंचकर पीड़ित दलित किशोरी का बयान दर्ज किया.
इसे भी पढ़ें-रामपुर: दहेज के खातिर पति ने दिया तीन तलाक, हलाला के नाम पर देवर ने किया दुष्कर्म
फतेहपुर जिला अस्पताल में भर्ती दलित किशोरी से दुष्कर्म का प्रयास, दो के खिलाफ मामला दर्ज - fatehpur district hospital
फतेहपुर जिला अस्पताल (Fatehpur District Hospital) में भर्ती एक दलित किशोरी के साथ दुष्कर्म का प्रयास (Attempt To Rape) किया गया. किशोरी की बड़ी बहन की तहरीर पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक इस मामले में शामिल दोनों आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जाएगा.
दलित किशोरी से दुष्कर्म
इस मामले में सीओ सिटी संजय सिंह ने बताया कि जिला अस्पताल में भर्ती किशोरी के साथ हुई छेड़खानी के मामले में पीड़िता की बड़ी बहन की तहरीर पर सदर कोतवाली में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. किशोरी से की गई बातचीत के आधार पर एक आरोपी की पहचान कर ली गई है. मामले में शामिल दोनों आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जाएगा.