फतेहपुर:वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण को कम करने के लिए केंद्र सरकार ने पूरे देश को 21 दिन के लिए लॉकडाउन किया गया है. इस दौरान स्कूल काॅलेज को बंद कर सभी को अपने घरों में रहने की सख्त हिदायत दी गई है.
फतेहपुर : लॉकडाउन का उल्लंघन कर मदरसा चला रहे तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज - fatehpur lockdown latest news
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में लॉकडाउन का उल्लंघन कर मदरसा चला रहे तीन अध्यापकों खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. यहां पर एक साथ करीब 60 से अधिक बच्चों को बैठाकर पढ़ाई कराई जा रही थी.
लॉकडाउन का उल्लंघन कर मदरसा चला रहे तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज
वहीं जिले के बिंदकी थाना के तहत एक मदरसे में गुरूवार को एक साथ करीब 60 से अधिक बच्चों को बैठाकर पढ़ाई कराने पर पुलिस ने मदरसे के तीन अध्यापकों खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस के अनुसार लॉकडाउन घोषित होने के बावजूद मदरसा चलाने पर अध्यापकों के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.