फतेहपुरःचौक बाजार में पतंगों की कई दुकानें सजी हुई हैं. यहां बच्चों से लेकर नौजवानों की काफी भीड़ देखी जा रही है. इन दुकानों पर कई तरह की पतंगें हैं. अधिकांश पतंग रंगीन हैं. इन पर नए जमाने का असर बखूबी देखा जा सकता है. 'अपना टाइम आएगा' स्लोगन लिखा पतंग बाजार में है तो वहीं तिरंगे के डिजाइन में राष्ट्रवाद का संदेश देती पतंगें हैं.
'अपना टाइम आएगा' की बिक्री बड़ी
इन रंगीन पतंगों की ढेर में बच्चों को सर्वाधिक पसंद टीवी सीरियल्स के कार्टून में दिखने वाले पात्र खूब आकर्षित कर रहे हैं. बच्चे स्पाइडर मैन, मोटू-पतलू, बड़ा भीम जैसे कई चर्चित चेहरे छपे पतंग को खरीद रहें हैं. दुकानदार समीम ने बताया कि कागज और प्लास्टिक सहित कई मेल की पतंगें हैं, लेकिन बच्चे कार्टून छपे पतंग को सर्वाधिक पसन्द कर रहें हैं.