फतेहपुरःप्रदेश में पंचायत चुनाव में एक से बढ़कर एक हथकंडे देखने को मिल रहे हैं. हालांकि इन चुनावों में जुगाड़बाजी का खेल नया नहीं है लेकिन फतेहपुर जिले में प्रधान पद के लिए खड़े एक प्रत्याशी ने जीतने के लिए ऐसा काम किया कि पुलिस भी अचंभे में आ गई. जिले के बकेवर थाना क्षेत्र के भैसौली गांव में प्रधानी का चुनाव लड़ रहे इस व्यक्ति ने सहानुभूति वोट पाने के लिए खुद के ही अपहरण की साजिश रच डाली. पुलिस ने उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्त में आए व्यक्ति ने पुलिस के सामने जुर्म स्वीकार कर लिया है.
ये है पूरा मामला
भैसौली गांव का रहने वाला सत्येन्द्र यादव नामक व्यक्ति अपने गांव से प्रधान पद के लिए चुनाव लड़ रहा है. चुनावों में दूसरे उम्मीदवारों के मुकाबले अपनी स्थिति कमजोर होने पर सत्येन्द्र ने गांव के मतदाताओं से सहानुभूति पाने के लिए उसने एक नाटक रचा. सत्येन्द्र अपने घर से कहीं चला गया. उसने अपने ही मोबाइल से अपने परिवार वालों को खुद का अपहरण हो जाने की बात बताई. सत्येन्द्र के परिजनों द्वारा इस बात की सूचना पुलिस को दिए जाने के बाद घटना के खुलासे में लगी पुलिस ने कानपुर जिले के रहने वाले सत्येन्द्र के साथी सन्दीप मिश्रा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. सत्येंद्र ने सारी सच्चाई पुलिस के आगे बयां कर दी.