फतेहपुर:बुधवार को जनपद में 60वीं यूपी बटालियन एनसीसी के कैडेटों ने 'स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत' अभियान के तहत साइकिल रैली में हिस्सा लिया. केन्द्रीय मंत्री व फतेहपुर सांसद साध्वी निरंजन ज्योति ने हरी झंडी दिखाकर इस रैली को रवाना किया. एनसीसी कैडेट साइकिल रेस के माध्यम से शहर-शहर और गांव-गांव जाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रहे हैं.
जागरूकता के लिए रैल -
- जनपद में एनसीसी के कैडेटों ने 'स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत' अभियान के तहत रिले साइकिल रैली निकाली.
- केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने हरी झंडी दिखाकर उसे रवाना किया.
- यह रैली दो सितंबर को कोलकाता से निकली गई है, जो दो अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर दिल्ली पहुंचेगी.
- ये रैली झारखंडऔर बिहार होते हुए इस समय यूपी में है.
- 1,550 किमी दूरी तय कर यह रैली दो अक्टूबर को दिल्ली पहुंचेगी.