उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खाई में गिरी बस, अन्ना मवेशियों को बचाने में हुआ हादसा - fatehpur hindi news

फतेहपुर जिले में हुए एक सड़क हादसे में सवारियों से भरी प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इससे बस में सवार 10 यात्री घायल हो गए.

खाई में गिरी बस
खाई में गिरी बस

By

Published : Nov 18, 2020, 5:40 PM IST

फतेहपुर:फतेहपुर जिले में हुए एक सड़क हादसे में सवारियों से भरी प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इससे बस में सवार 10 यात्री घायल हो गए. सड़क हादसे में घायल हुए सभी यात्रियों को इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. अन्ना मवेशी को बचाने में बस चालक बस पर अपना नियंत्रण खो बैठा और बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गहरी खाई में पलट गई. बस हादसे में घायल हुए सभी यात्री खतरे के बाहर बताये जा रहे हैं.

खाई में गिरी बस

दुर्घटना का शिकार हुई बस

फतेहपुर जिले के जाफरगंज कस्बे से सवारियां लेकर बस कानपुर देहात के घाटमपुर जा रही थी. बस के जिले के मदरी गांव पहुंचते ही सामने आए अन्ना जानवर को बचाने में बस चालक बस पर अपना नियंत्रण खो बैठा और बस सड़क के किनारे गहरी खाई में पलट गई. बस के पलटते ही यात्रियों में कोहराम मच गया. यात्रियों की चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने बस के भीतर फंसे सभी यात्रियों को बाहर निकाला. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. घायल हुए यात्रियों को कानपुर और फतेहपुर जिले के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. इस मामले में जिले के अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी घायलों की हालत खतरे के बाहर बताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details