उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस और वैन में टक्कर, वैन चालक की मौत एक घायल - fatehpur police

जिले के ललौली थाना क्षेत्र के दतौली गांव के पास सवारियों से भरी रोडवेज बस और वैन में टक्कर हो गई. इस हादसे में वैन चालक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया, जबकि बगल में बैठा युवक घायल हो गया. घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

etv bharat
बस और वैन की टक्कर.

By

Published : Dec 27, 2020, 5:28 PM IST

फतेहपुर: जिले के ललौली थाना क्षेत्र के दतौली गांव के पास रविवार को सवारियों से भरी रोडवेज बस और वैन में टक्कर हो गई. हादसे में वैन चालक की मौत हो गई, जबकि बगल में बैठा युवक घायल हो गया. घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. हादसे के बाद बस चालक और परिचालक सवारियों से भरी बस को छोड़ कर भाग गए.

टक्कर से वैन के परखच्चे उड़े
फतेहपुर डिपो की बस सवारी लेकर बांदा से फतेहपुर आ रही थी. ललौली थाना क्षेत्र में दतौली गांव के पास बस की सामने से आ रही तेज रफ्तार वैन से टक्कर हो गई. तेज टक्कर से वैन के परखच्चे उड़ गए और बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई. हादसे में वैन चालक कृष्णा नगर के कल्लू (18) की मौके पर मौत हो गई. उसके बगल में बैठा गट्टू (25) घायल हो गया. हादसे में बस यात्रियों को कोई चोट नहीं आई है.

बांदा से फतेहपुर आ रही थी बस
प्रभारी निरीक्षक ललौली थाना संदीप तिवारी ने बताया कि फतेहपुर डिपो की बस यूपी 71 टी 7704 सवारी लेकर बांदा से फतेहपुर आ रही थी. हादसे में वैन चालक की घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक घायल हो गया. घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details