फतेहपुर: जिले में सड़क के किनारे युवती का जलता हुआ शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. जिले के कल्यानपुर थाना क्षेत्र के कंसपुर गुगौली गांव में अधजली अवस्था में मिले शव की जानकारी के बाद जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने मौके का दौरा किया. हालांकि जिस युवती की हत्या किए जाने के बाद शव को सड़क के किनारे जलाया जा रहा था अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस इस सनसनीखेज मामले की जांच में जुटी हुई है.
जानें पूरा मामला
जिले के कंसपुर गुगौली गांव के लोग गुरुवार सुबह जब घर से निकल कर खेतों की तरफ जा रहे तब उन्हें सड़क के किनारे झाड़ियों में एक जलता हुआ शव दिखाई दिया. जलाने वाले लोग जल्दबाजी में शव को लकड़ियों पर रखकर उसमें आग लगाकर फरार हो गए थे. शव को जलता देख ग्रामीणों इस बात की सूचना कल्यानपुर थाने की पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने नजदीक जाकर देखा तो पता चला कि शव किसी युवती का है.