फतेहपुरः पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारों के खिलाफ अपने चहेतों को चुनाव मैदान में उतारने पर जिले में बहुजन समाज पार्टी ने अपने तीन नेताओं को पार्टी से बाहर कर दिया. बसपा से निकाले गए लोगों में पार्टी से चार बार विधायक और पूर्व मंत्री रहे अयोध्या प्रसाद पाल, पूर्व विधायक आदित्य पांडे और जहानाबाद नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन अनवारुल हक शामिल हैं.
बसपा जिलाध्यक्ष ने जारी किया पत्र
बसपा ने जिला पंचायत सदस्य के लिए कई सीटों पर पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारों की घोषणा की है. पार्टी की तरफ से यह निर्देश जारी किया गया था कि दल के सभी नेताओं को पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारों का समर्थन करना है. इसके बावजूद पूर्व मंत्री अयोध्या प्रसाद पाल अपने बेटे अजय पाल को जिला पंचायत की जमरावा सीट से चुनाव लड़वाया रहे हैं, जबकि जिले की जहानाबाद सीट से पूर्व विधायक रह चुके आदित्य पांडेय अकबरपुर नसीर सीट से अपने चहेते को चुनाव लड़वा रहे हैं. यही हाल जहानाबाद नगर पंचायत के चेयरमैन रह चुके अनवारुल हक का भी है. आरोप है कि अनवारुल हक पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार के खिलाफ कार्य कर रहे हैं, जिसके बाद इन तीनों नेताओं को पार्टी से बाहर कर दिया गया.