फतेहपुर: जिले में वर्चस्व की जंग में हुए गोली कांड में एक युवक की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया, जिसे गम्भीर हालत में इलाज के लिए कानपुर रेफर किया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. जिले के देवरी गांव में हुए गोली कांड के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलेने के बाद आला अधिकारियों ने गांव का दौरा किया है. पुलिस ने इस गोली कांड को अंजाम देने वाले आरोपी को उसके पिता के साथ गिरफ्तार करने के साथ ही घटना में प्रयुक्त बंदूक भी बरामद कर ली है.
फतेहपुर: मामूली विवाद में फायरिंग, गोली लगने से किशोर की मौत - गोली लगने से मौत
यूपी के फतेहपुर जिले में मामूली विवाद के बाद फायरिंग का मामला सामने आया है. इस घटना में एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई.
जानिए पूरा मामला
जिले के जाफरगंज थाना क्षेत्र के देवरी बुजुर्ग गांव में कई दिनों से मेले का आयोजन चल रहा था, जिसमें वहां क्षेत्र के तमाम व्यापारी आए हुए थे. इसी बीच गांव में राजस्थान से ट्रैक्टर चालक भी आए हुए थे, जिसको लेकर एक दिन पहले विवाद हो गया था, जिसमें गांव के ही सभाजीत सिंह का कुछ लोगों से झगड़ा हो गया था. इसी खुन्नस में बीती शाम फिर विवाद शुरू हो गया, जिससे दोनों पक्षों से वहां काफी भीड़ इकट्ठा हो गई. इसी बीच सभाजीत ने बंदूक से फायरिंग शुरू कर दी, जिसमे गोली लगने से 16 वर्षीय अभिषेक पुत्र जयसिंह आरख और नरेंद्र को गोली लग गई. गोली लगने से घायल दोनों लोगों को आनन फानन में बिंदकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने अभिषेक को मृत घोषित कर दिया. अभिषेक की मौत के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया.
पुलिस ने आरोपी युवक को बंदूक के साथ किया गिरफ्तार
घटना की जानकारी मिलने के बाद जिले के डीएम संजीव सिंह और एसपी सतपाल अंतिल समेत आलाअधिकारियों ने देवरी गांव का दौरा किया.मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस गोली कांड के मुख्य आरोपी सभाजीत सिंह को बंदूक समेत गिरफ्तार कर लिया गया है. गांव में शांतिपूर्ण माहौल बना रहे, इसके लिए वहां पर्याप्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. पुलिस के अधिकारी गांव में शांति बनाए रखने का प्रयास जरूर कर रहे हैं.