उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फतेहपुर: लापता युवक का कुएं में मिला शव, तीन आरोपी गिरफ्तार - Dead body found in well in fatehpur

फतेहपुर में 23 अप्रैल को लापता हुए अरविंद पाल का शव गांव के कुंए में बरामद हुआ है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

fatehpur
फतेहपुर

By

Published : May 4, 2020, 3:19 PM IST

फतेहपुर: हुसेनगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में पिछले कई दिनों से युवक लापता था. सोमवार को उसका शव कुएं में बरामद हुआ है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उनकी तरफ से हत्या की आशंका जताई गई है. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

जानकारी के मुताबिक हुसेनगंज थाना क्षेत्र के शिवपुर मजरे टांडा गांव से अरविंद पाल 23 अप्रैल 2020 से गायब था. सोमवार को सुबह एक युवक का शव गांव के कुएं में तैरता मिला. इसे देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना थाना पुलिस को दी. शव कुएं से निकालने के बाद उसकी पहचान अरविंद पाल के रूप में हुई.

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों ने गांव के ही तीन लोगों पर युवक की हत्या करने का आरोप लगाया है. इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीनों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कर ली है. तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

परिजनों ने पुलिस पर लगाया आरोप
परिजनों ने बताया कि 22 अप्रैल को अरविंद मुंबई से लौटा था और अगले दिन रात के 9:30 बजे गांव का ही रहने वाला युवक सचिन उसे बुलाकर साथ ले गया, जिसके बाद वह घर नहीं लौटा. इस पर परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. परिजनों ने पुलिस पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि पुलिस आरोपी पक्ष से रिश्वत लेकर मामले पर चुप्पी साधे हुए है. परिजनों का कहना है कि पुलिस अगर समय पर उनके बेटे की तलाश करती तो उनका बेटा बच जाता.

एएसपी ने दी जानकारी
मामले में एएसपी राजेश कुमार ने बताया कि हुसेनगंज थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव निवासी अरविंद पाल 23 अप्रैल से गायब था. सोमवार को गांव के कुएं से उसका शव बरामद हुआ है. हत्या की आशंका पर तीन लोगों को गिरफ्तार कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है. साथ ही शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details