उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP BOARD EXAM: फतेहपुर में झाड़ियों में लिखी जा रही थी कॉपी, चार के खिलाफ मामला दर्ज

यूपी के फतेहपुर जिले में बोर्ड परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र के बाहर कॉपियां लिखे जाने का पुलिस ने खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने चार के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

etv bharat
नकल विहीन परीक्षा कराने के दावे फेल

By

Published : Mar 1, 2020, 9:03 AM IST

फतेहपुर:जिले में बोर्ड परीक्षा में मुन्ना भाई द्वारापरीक्षा केंद्र के बाहर कॉपियां लिखी जा रही थी. इस मामले में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. दर्ज FIR में केंद्र व्यवस्थापक, बाह्य अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक तथा स्टेटिक मजिस्ट्रेट और विद्यालय प्रबन्धक को आरोपी बनाया गया है.

नकल विहीन परीक्षा कराने के दावे फेल

नकल विहीन परीक्षा कराने के दावे फेल
नकल विहीन परीक्षा कराने के दावे की पोल खोलने वाले इस मामले में परीक्षा केंद्र के बाहर झाड़ियों में कॉपियां लिखी जा रही थी. मामला जिले के हथगाम विकास खंड के चौधरी जगरूप सिंह इंटर कॉलेज का है. जहां शनिवार को हाईस्कूल की प्रथम पाली में बच्चों की कॉपियां विद्यालय के बाहर लिखी जा रही थी.

पुलिस को देखते ही फरार हुए मुन्ना भाई
खागा तहसीलदार द्वारा इस बात की सूचना पुलिस को दी गई. इसके बाद परीक्षा केंद्र पर पुलिस के पहुंचते ही कॉपियां लिख रहे लोग मौके से फरार हो गए. मामले की जानकारी शिक्षा विभाग के अधिकारियों को मिलने के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक समेत कई अधिकारियों ने चौधरी जगरूप सिंह इंटर कालेज का दौरा किया.

आरोपी के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई
प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला ने बताया कि पुलिस के पहुंचने के दौरान दो लोग मौके से भागते हुए देखे गए थे. उन्होंने कहा कि कुल चौदह कॉपियां लिखी जा रही थी. इस मामले को गंभीरता से लिया गया है. शिक्षा विभाग का कोई भी कर्मचारी या अधिकारी इस मामले में अगर दोषी पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: फतेहपुर: फर्जी कंपनी चलाने वाले गैंग का खुलासा, 6 लोग गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details