उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फतेहपुर: जिलाधिकारी आवास पर ज्ञापन देने गए बीजेपी कार्यकर्ता, पुलिस ने किया गिरफ्तार - फतेहपुर जिलाधिकारी

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में भाजपा कार्यकर्ता पुलिस प्रशासन के खिलाफ धरने पर बैठे थे. देर रात कोतवाली में एसडीएम, सीओ और भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदर्शनकारियों को समझाकर ज्ञापन लिया, जिसके बाद धरना खत्म हुआ.

etv bharat
बीजेपी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन.

By

Published : Jan 24, 2020, 2:15 AM IST

फतेहपुर: भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सदर कोतवाली में पुलिस के खिलाफ धरने पर बैठे थे. कार्यकर्ताओं ने बताया कि वह ज्ञापन देने जिलाधिकारी के आवास पर गए थे. इसी दौरान पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर कोतवाली ले गई, जहां एक घण्टे के बाद छोड़ दिया. वहीं भाजपा कार्यकर्ता प्रदर्शन पर बैठ गए.

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन.

प्रदर्शनकारी मनोज मिश्रा ने बताया कि जिले के तामेश्वर मंदिर के पास चौराहे पर नगर पालिका द्वारा मूर्ति लगवाई जा रही है, जो कि इस स्थान पर नहीं होनी चाहिए. यहां शंकर भगवान से जुड़ी मूर्ति ही स्थापित होना चाहिए, लेकिन नगर पालिका कर्पूरी ठाकुर की मूर्ति लगा रही है. इसी के संबंध में जिलाधिकारी आवास पर ज्ञापन देने गए थे. वहां पुलिस ने हम लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें- आगरा: रैली के दौरान गिरा आम्बेडकर द्वार, दारोगा समेत कई जख्मी

देर रात कोतवाली में एसडीएम, सीओ और भाजपा जिलाध्यक्ष ने प्रदर्शनकारियों को समझाकर ज्ञापन लिया, जिसके बाद धरना खत्म हो गया. सीओ कपिल देव मिश्रा ने बताया कि शहर के तामेश्वर चौराहे पर मूर्ति स्थापना मामले में यह ज्ञापन देने को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. इनका ज्ञापन एसडीएम ने ले लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details