उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाइक सवार बदमाशों ने किराना व्यापारी से 6 लाख रुपए लूटे

फतेहपुर जिले में बदमाशों ने एक किराना दुकानदार से 6 लाख रुपए लूट लिए. बदमाशों ने उस वक्त वारदात को अंजाम दिया जब किराना दुकानदार घर से पैसे लेकर बैंक में जमा करने जा रहा था. फिलहाल पुलिस अज्ञात बदमाशों की तलाश में लगी है.

बाइक सवार बदमाशों ने किराना व्यापारी से 6 लाख रुपए लूटे
बाइक सवार बदमाशों ने किराना व्यापारी से 6 लाख रुपए लूटे

By

Published : Aug 31, 2021, 10:36 PM IST

फतेहपुर :फतेहपुर जिले के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र में आज उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक किराना दुकानदार से बाइक सवार बदमाशों ने 6 लाख रुपये लूट लिए. लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बेखौफ बदमाशों ने, दुकानदार के बेटे से उसका मोबाइल फोन भी छीन लिया और उसके मोटरसाइकिल की चाभी लेकर मौके से फरार हो गए. आसपास से गुजर रहे राहगीरों की मदद से किराना दुकानदार के लड़के ने इस बात की सूचना अपने परिजनों को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची बिंदकी कोतवाली पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की, लेकिन पुलिस को अभीतक कोई सुराग नहीं लग पाया है. इस मामले में बिंदकी कोतवाली में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कराया गया है.

दरअसल, जिले के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के जिगनी चौराहे पर जयनारायण गुप्ता की किराने की दुकान स्थित है. दो दिनों से बैंकों में चल रहे अवकाश के बाद, जयनारायण गुप्ता ने आज अपने बेटे विपिन को 6 लाख रुपये देकर जाफरगंज भेजा था. जिसमें से विपिन को पांच लाख रुपया बैंक में जमा करना था, जबकि एक लाख रुपये से बाजार में किराने के सामान की खरीदारी करनी थी.

लेकिन दुकान से रुपये लेकर विपिन अपनी बाइक से जैसे ही कुसारा गांव के समीप पहुंचा, पहले से ही घात लगाकर बैठे तीन बाइक सवार बदमाशों ने विपिन को रोक लिया और उसकी बाइक में टंगा रुपयों से भरा बैग छीन लिया. बदमाशों के तेवर देखकर अकेला विपिन उनका विरोध करने का साहस नहीं जुटा सका. यही नहीं, विपिन अपने साथ हुई घटना की सूचना किसी को न दे सके, इसके लिए बदमाशों ने उसका मोबाइल फोन भी छीन लिया. उसके बाद विपिन की बाइक की चाभी भी निकालकर बड़े आराम से बदमाश वहां से चलते बने. घटना की जानकारी होने के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी.

इसे भी पढे़ं-चार सप्ताह में पूरा करें स्मारक घोटाला मामले की विवेचना: हाईकोर्ट

इस मामले में सीओ बिंदकी योगेंद्र मलिक ने बताया कि विपिन जब 6 लाख रुपये लेकर बैंक जा रहा था, उसी समय कुसारा मोड़ के पास खड़े तीन बाइक सवार बदमाशों ने विपिन को रुकने का इशारा किया. विपिन के रुकते ही बदमाशों ने 6 लाख रुपयों से भरा बैग लूट लिया. उनका कहना था कि इस मामले में तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार करके मामले का खुलासा करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details