फतेहपुरः जिले में घने कोहरे के चलते हादसा हो गया. सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. घटना धाता थाना क्षेत्र की है. जहां सड़क पर खड़े ट्रैक्टर-ट्रॉली से तेज रफ्तार बाइक सवार टकरा गिया. इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई.
सड़क पर खड़े ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई बाइक, युवक की मौत - फतेहपुर में युवक की मौत
फतेहपुर के धाता थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई. बताया जा रहा है ये हादसा घने कोहरे की वजह से हुआ.
घने कोहरे के चलते हुआ हादसा
जिले के धाता थाना क्षेत्र में हुए हादसे का शिकार हुआ युवक जंगबहादुर देवरार गांव का रहने वाला था. गुरुवार सुबह जंगबहादुर घर से किसी काम से बाइक से निकला था. घने कोहरे के चलते उसकी बाइक सड़क के किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई. जिससे जंगबहादुर गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में घायल जंगबहादुर को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई.
इलाज के दौरान युवक की मौत
इस मामले में धाता थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह यादव ने बताया कि देवरार गांव के रहने वाले जंगबहादुर की सड़क के किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्राली से टक्कर हो गई थी. जिसमें जंगबहादुर गंभीर रूप से घायल हो गया था. जंगबहादुर की इलाज के दौरान मौत हो गई.