फतेहपुरःजिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र में कब्रिस्तान में गये लोगों पर मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया. जिससे कब्रिस्तान में बैठे एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. मधुमक्खियों के इस हमले में घायल हुए तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
शव दफनाने गए लोगों पर मधुमक्खियों के हमले सोशल मीडिया पर हमले की तस्वीरें वायरल
अचानक हुए मधुमक्खियों के हमले के बाद लोगों मे चीख पुकार मच गई. लोग अपनी जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे. मधुमक्खियों के इस हमले का वीडियो अब सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है.
मधुमक्खियों के हमले में कई लोग घायल
हुसेनगंज थाना क्षेत्र के घटपुरवा गांव के रहने वाले एक व्यक्ति की मंगलवार को मौत हो गयी थी. बुधवार को उसका शव दफन करने के लिए लोग कब्रिस्तान पहुंचे थे. उसी समय पास में ही स्थित मधुमक्खियों के छत्ते को छेड़ दिया गया. जिससे के बाद मधुमक्खियों के झुंड ने लोगो पर हमला कर दिया और वहां मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई. लोग जब तक भाग कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचते. तब तक मधुमक्खियों ने 12 से ज्यादा लोगों को डंक मारकर घायल कर दिया था.
धुएं से मधुमक्खियों को भगाने में मिली सफलता
मौके पर पहुंचे गांव वालों ने धुंआ करके मधुमक्खियों को वहां से भगाया. इसके बाद जाकर मृतक को सुपुर्दे खाक किया जा सका. इस मामले का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.