फतेहपुर:'सर्व शिक्षा अभियान' को सफल बनाने के लिए कई योजनाएं संचालित हैं. इस योजना के तहत मिड डे मील, निःशुल्क किताब और ड्रेस वितरित किया जाता है. ऐसे में इन योजनाओं के क्रियान्वयन में शिक्षक और शिक्षिकाओं की अहम भूमिका है. वहीं विद्यालय के शिक्षण व्यवस्था में सुधार के लिए कुछ अध्यापक विशेष रूप से सक्रिय है, जिससे परिषदीय विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था में सराहनीय सुधार हुआ है. इससे परिजन इन स्कूलों में बच्चों का नामांकन करवा रहे हैं.
फतेहपुर : सर्वाधिक नामांकन कराने वाले प्रधानाध्यापक होंगे सम्मानित - Primary and Upper Primary Schools
गरीब बच्चों के शिक्षा में सुधार के लिए चलाए जा रहे 'सर्व शिक्षा अभियान' की सार्थकता को सिद्ध करने में सक्रिय शिक्षक-शिक्षिकाओं को बेसिक शिक्षा विभाग सम्मानित करेगा. प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों की संख्या में लगातार कमी को देखते हुए विभाग एक अभियान के तहत इस सत्र में नामांकन कराने का प्रयास कर रहा है.
सर्वाधिक नामंकन कराने वाले प्रधानाध्यापक होंगे सम्मानित
जो शिक्षक -शिक्षिकाएं शिक्षण व्यवस्था में सक्रिय रहे हैं, जिससे विद्यालय में नामांकन का प्रतिशत बढ़ा है. ऐसे लोगों को विभाग पुरस्कृत करेगा.
शिवेंद्र प्रताप सिंह बीएसए