फतेहपुर: जनपद में कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत बैंक ऑफ बड़ौदा के मार्केटिंग मैनेजर का शव कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस को कमरे से एक सुसाइड नोट भी प्राप्त हुआ है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
जानकारी के अनुसार, कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत गायत्रीपुरम में ब्रह्मदेव का घर है. घर में राहुल कुमार निवासी हमीरपुर किराए का कमरा लेकर रहता था. राहुल बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय कार्यालय में मार्केटिंग मैनेजर के पद पर तैनात था. ब्रह्मदेव ने राहुल का शव कमरे में फंदे से लटकता देखा तो मामले की सूचना तत्काल पुलिस को दी.