फतेहपुर: जरूरतमंद को सर्वसुलभ कर्ज मिले, इसके लिए बैंक ऑफ बड़ौदा के नेतृत्व में जिले के सभी 22 बैंक एक मंच से कर्ज दे रहें हैं. वहीं शनिवार को केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने ग्राहकों को स्वीकृति कर्ज का चेकबुक दिया. साध्वी ने कहा सरकार युवाओं को कौशल विकास और उद्योग करने के लिए कर्ज देकर स्वावलंबी बना रही है. इसके साथ ही किसानों की आय दोगुनी करने और कृषि उपकरण खरीदने के लिए आसानी से बैंक कर्ज दे रहें हैं.
'कौशल विकास युवाओं के लिए वरदान'- साध्वी निरंजन ज्योति
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में किसानों व्यापारियों और युवाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए कर्ज दिया जा रहा है. इसके लिए बाकायदा बैंक ऑफ बड़ौदा के नेतृत्व में जिले के सभी 22 बैंकें मेले का आयोजन कर जरूरतमंदों कर्ज दे रहें हैं. मेले में पहुंची साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कौशल विकास युवाओं के लिए वरदान है.
ग्राहकों को स्वीकृति कर्ज का चेकबुक देती केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति.
किसानों युवाओं को स्वालंबी बनाने के लिए बैकों ने दिया कर्ज
- किसानों, व्यापारियों एवं युवाओं के स्वरोजगार के लिए कर्ज दिया जा रहा है.
- बैंक ऑफ बड़ौदा के नेतृत्व में जिले के सभी 22 बैंक मेला का आयोजन कर कर्ज दे रहें हैं.
- मेले में किसानों के लिए विशेष व्यवस्था किया गया है जहां पर कृषि सम्बंधित कई स्टाल लगाए गए हैं.
- किसानों को केवल आधार कार्ड से ही पशुपालन, खेती के लिए क्रेडिट कार्ड से कर्ज दिया जा रहा है.
- किसान हरीराम ने बताया कि भैंस खरीदने के लिए एक लाख 25 हजार का कर्ज मिला है. यह लोन आसानी से मिल गया.
- शिविर में किसानों से लेकर व्यापारी और नौकरी पेशा से जुड़े लोगों ने भी कर्ज लिया.
- बैंकों का उद्देश्य है कि सभी लोग स्वरोजगार कर आर्थिक विकास करें.
युवाओं को स्वरोजगार के लिए आज सरलता से कर्ज दिया जा रहा है. साथ ही साथ किसानों की आय दोगुनी करने के लिए इन्हें सरलता से कृषि उपकरण और खेती के लिए बैंक कर्ज दे रहें हैं.
-साध्वी निरंजन ज्योति, केंद्रीय राज्यमंत्री