फतेहपुरःजिले में एक संत के आत्महत्या की चेतावनी का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में संत एसपी, डीएम और सीएम योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगा रहा है. वीडियो में संत ने प्रयागराज हाइकोर्ट में जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की चेतावनी दी है. वह खुद को शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती का शिष्य बता रहा है. संत का कहना है कि सीएम योगी आदित्यनाथ गुरु भाई समान हैं. वो उसे न्याय दें.
बताया जा रहा है कि बकेवर कस्बे में 11 मार्च को एक शादी में दुल्हन ने जयमाला के दौरान जयमाला फेंककर शादी से इनकार कर दिया था. दुल्हन पक्ष के लोगों ने बकेश्वर मंदिर के संत ज्ञानदत्त शुक्ला पर दुल्हन को बरगलाने का आरोप लगाया था. शक के आधार पर संत को मंदिर से बंधक बनाकर लड़की वाले घर उठा लाए और बेरहमी से उसकी पिटाई कर दी. इसके बाद उन्होंने संत के सिर के आधे बाल भी मुड़वा दिए. यह प्रकरण कई दिनों तक चर्चा का विषय बना रहा.
घटना से क्षुब्ध होकर संत ने अब वीडियो बनाकर शासन और प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में संत कह रहा है कि उसके आत्मसम्मान को ठेस पहुंची है. उसे न्याय मिलना चाहिए. अन्यथा उसका जीने का कोई मकसद नहीं है. संत का कहना है कि संत सरकार में संतों के साथ ऐसा दुर्व्यवहार कैसे हो सकता है. संत के साथ ऐसी घटना कष्टदायी है.