फतेहपुरः जिले के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में घर से गायब युवक का शव तालाब में तैरता हुआ मिला. इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंचे घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. जानकारी होने पर पुलिस ने मौका मुआयना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जानकारी के अनुसार, कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आने वाले नंदापुर गांव निवासी राजेन्द्र कुशवाहा का 22 वर्षीय बेटा विमल कुमार कुशवाहा शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे घर में बिना कुछ बताए बाहर गया हुआ था. देर शाम तक जब नहीं लौटा तो परिजनों ने ढूंढना शुरू किया, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. शनिवार को गांव के बाहर पंथश्वरी धाम स्थित तालाब में एक युवक का शव तैर रहा था.
गांव का एक शख्स उधर से गुजरा तो उसने तालाब में शव देखा. उसने इसकी सूचना गांव में दी. परिजन मौके पर पहुंचे तो शव देख उनके होश उड़ गए, क्योंकि यह उनके गायब बेटे विमल का ही शव था. इसकी सूचना उन्होंने स्थानीय थाना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही अग्रिम कार्रवाई की. वहीं युवक का शव मिलने के कुछ घंटों पश्चात ही उसकी चाची ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
चाची के साथ रहता था युवक
परिजनों ने बताया कि उनका लड़का बंगलौर में रहता था. दो वर्ष पहले वह घर आया था. इसके बाद वापस नहीं गया. वह यहां पर सटरिंग का कार्य कर रहा था. डेढ़ वर्ष पहले उसके चाचा की मौत हो गई थी. इसके बाद वह अपनी चाची के साथ रहता था. मामले में पुलिस पड़ताल करते हुए साक्ष्य संकलित करने में जुटी है.