फतेहपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में 'आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान' की शुरुआत की. वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हुए इस कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. इस अभियान के तहत सवा करोड़ लोगों को रोजगार देने की योजना है.
इस अभियान के शुभारम्भ का लाइव प्रसारण जिले के विकास भवन सभागार में किया गया. जिसमें डीएम संजीव सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश सहित अन्य अधिकारियों ने हिस्सा लिया. इस दौरान पीएम मोदी ने प्रदेश के कई जनपदों की महिलाओं से बात करके प्रदेश में संचालित विभिन्न शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में जानकारी ली.
'आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान'
कोरोना संकट और लॉकडाउन में करोड़ों मजदूर अपने घरों को वापस लौट आए हैं. ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से सूबे में वापस लौटे मजदूरों को प्रदेश में ही रोजगार मुहैया कराया जा रहा है. इस योजना के तहत शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी सरकार के 'आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान' की शुरुआत की.