उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फतेहपुर में मनाई गई अपना दल संस्थापक सोनेलाल पटेल की जयंती - अपना दल संस्थापक सोनेलाल पटेल

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में अपना दल संस्थापक सोनेलाल पटेल की जंयती मनाई गई. इस दौरान किसान मंच के कार्यकर्ताओं ने दिवंगत नेता को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.

फतेहपुर में मनाई गई अपना दल संस्थापक सोनेलाल पटेल की जयंती
फतेहपुर में मनाई गई अपना दल संस्थापक सोनेलाल पटेल की जयंती

By

Published : Jul 2, 2020, 8:42 PM IST

फतेहपुर: कोरोना से बचाव के नियमों का अनुपालन करते हुए अपना दल कार्यकर्ताओं ने संस्थापक सोनेलाल पटेल की जयंती मनाई. इस दौरान फिजिकल दूरी, फेस मास्क का उपयोग करने का भी ख्याल रखा गया. वहीं जयंती कार्यक्रम में किसान मंच के अध्यक्ष सहित पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे.

किसान मंच के जिला अध्यक्ष कुलदीप सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने अपना दल संस्थापक सोनेलाल पटेल की 71वीं जयंती मनाई. जयंती कार्यक्रम का आयोजन धाता क्षेत्र के अहमदपुर कुसुभा में किया गया. इस अवसर पर सभी ने सोनेलाल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम में किसान मंच के जिला उपाध्यक्ष मनोज सिंह, जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह, जिला महासचिव अनिल सिंह, खागा विधान सभा अध्यक्ष अभय सिंह सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पदाधिकारी ने कहा कि सोनेलाल पटेल जी के दिखाए रास्ते पर हम सभी को चलना है. हम उन्हीं के पदचिन्हों पर चलते हुए इस मुकाम तक पहुंचे हैं. उनके द्वारा बताए गए रास्ते पर चलकर ही किसानों व कमेरा समाज के लोगों का उत्थान हो सकेगा.

कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारियों ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी हम लोगों ने सोनेलाल पटेल जी की जयंती मनाई है. इस मौके पर उन्हें याद करते हुए उनके पदचिन्हों में चलने का संकल्प लिया है. सोनेलाल पटेल हम लोगों के लिए अन्नदाता थे. हमारे कमेरा समाज के लिए फिक्रमंद रहने वाले थे. आज वे हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन हम लोग उनके बताए हुए रास्ते पर चलकर गरीब, शोषित और वंचित की लड़ाई लड़ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details