फतेहपुर:वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने केंद्र एवं राज्य की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को झाड़ू लगाना और जानवरों की सुरक्षा करना बहुत अच्छा लगता है लेकिन भाजपा की सरकार ये दोनों काम नहीं कर पा रही है.
अखिलेश यादव के तीखे बोल
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव फतेहपुर नगर पालिका की चेयरमैन नजाकत खातून की बेटी के निकाह सेरेमनी में शामिल होने के लिए सोमवार को फतेहपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने गंगा को साफ करने पर सरकार के दावों पर चुटकी लेते हुए कहा कि गंगा मइया अपने आप साफ हो रही है और इन्हें साफ करने का दावा बेबुनियाद है. नाले पर सेल्फी खींचकर केवल जनता को गुमराह करने का काम किया जा रहा है.
'351 सीटें जीतकर प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी सपा'