फतेहपुर : जिले में दिल को दहला देने वाला एक मामला सामने आया है. मामूली पारिवारिक विवाद में पत्नी ने आग लगाकर आत्महत्या कर ली. पत्नी को बचाने के दौरान पति भी झुलस गया था. पत्नी की मौत की खबर मिलते ही पति ने भी फांसी लगाकर अपनी जान दे दी.
क्या है पूरा मामला
जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र के अमौली कस्बे का मामला है. 35 वर्षीय विशाल नामक शख्स मेहनत-मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहा था. गुरुवार को पति-पत्नी के बीच मामूली कहासुनी हो गई. इसके बाद विशाल की पत्नी 32 वर्षीया वंदना ने घर में रखे केरोसिन डालकर खुद को आग के हवाले कर दिया. पत्नी को बचाने के दौरान विशाल भी गंभीर रुप से झुलस गया. इलाज के दौरान पत्नी वंदना की मौत हो गई.
अनाथ हो गया दो साल का मासूम
पत्नी की मौत की जानकारी मिलने से परेशान पति विशाल ने भी गांव के बाहर पेड़ से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. पति-पत्नी दोनों की मौत के बाद पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है. विशाल और उसकी पत्नी के दो साल का एक मासूम बेटा भी है. मां-बाप दोनों की मौत के बाद उसका पालन-पोषण करने वाला अब कोई नहीं बचा है.