फतेहपुर: सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए जिला प्रशासन बेहद सख्त है. इसके लिए एडीएम ने आलाधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा की. उन्होंने बीते वर्ष नवंबर माह में लिए गए निर्णय के आधार पर हो रहे कार्यों की प्रगति पर चर्चा करते हुए जल्द से जल्द कार्य पूर्ण किए जाने के लिए निर्देशित किया. साथ ही नियमों का उल्लंघन कर चलने वाले चालकों पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए.
परिवहन सुरक्षा समिति के साथ समीक्षा बैठक
जिले के कलेक्ट्रेट स्थित गांधी सभागार में एडीएम पप्पू गुप्ता ने परिवहन सुरक्षा समिति और सड़क सुरक्षा समिति के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान नवंबर 2019 से चल रहे कार्यों की प्रगति पर चर्चा करते हुए कार्यों की समीक्षा की गई. बता दें एनएचआई, पीडब्ल्यूडी, नगर पालिका की तरफ से नउवाबाग, आदमपुर, हसवा मोड़, सनगांव मोड़, कैंची मोड़, कोराई बाईपास, जेल रोड पर दिशा सूचक साइनेज स्पीड ब्रेकर बनाए जाने थे. एडीएम ने बैठक में इन सभी की प्रगति कार्यों का जायजा लिया.
फतेहपुर: दुर्घटनाओं पर जिला प्रशासन सख्त, सूचनात्मक बोर्ड और ब्रेकर बनाने के सख्त निर्देश - परिवहन सुरक्षा समिति
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में एडीएम ने परिवहन सुरक्षा समिति और सड़क सुरक्षा समिति के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की है. कलेक्ट्रेट स्थित गांधी सभागार में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. वहीं एडीएम ने पदाधिकारियों को सूचनात्मक बोर्ड और ब्रेकर बनाने के निर्देश दिए हैं.
अपूर्ण कार्यों को जल्द पूर्ण करने का आदेश
एडीएम ने बैठक में अपूर्ण कार्यों को जल्द पूर्ण करने के आदेश दिए. साथ ही उन्होंने कहा कि नेशनल हाईवे पर अनाधिकृत 40 डिवाइडर को बंद करने और होटल, ढाबों के पास लगे अनाधिकृत बोर्ड को संबंधित थानों को सूची प्रेषित करने के निर्देश दिए, ताकि अनाधिकृत बोर्डों को हटवाकर दुर्घटना से बचा जा सके.
नियम का उल्लंघन करने पर की जाए कार्रवाई
एडीएम ने बताया कि वाहन चलाते समय मोबाइल से बात करने, हेलमेट न लगाने और नशे की हालत में पकड़े जाने पर तत्काल कार्रवाई की जाए. बता दें कि बैठक में एआरटीओ प्रशासन/प्रवर्तन, एसीएमओ, सीओ नगर, डीआईओएस, अधिशाषी अभियंता पीडब्लूडी, एनएचआई के अधिकारी एवं विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं प्रबंधक उपस्थित रहे.
यात्री वाहनों के दुर्घटना के मामलों में परिवहन विभाग की तरफ से कराधान अधिनियम/नियमावली के अंतर्गत प्रदान की जाने वाली सहायता से प्रकरणों को जल्द से जल्द निस्तारण करें. अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी को सड़क पर लटक रहे पेड़ों की कटाई/छटाई कराने के निर्देश दिए गए. इसके साथ ही विद्यालयों के प्रधानाचार्यो को निर्देशित किया कि जिन विद्यालयों के पास स्पीड ब्रेकर नहीं है, वह तत्काल पीडब्ल्यूडी को सूची उपलब्ध करा दें.
पप्पू गुप्ता, एडीएम