उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव 2021: दिल्ली के काम के सहारे UP में ताल ठोकेगी AAP - यूपी पंचायत चुनाव 2021

फतेहपुर जिले के दौरे पर आए आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने प्रदेश में पंचायत चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारने की बात कही. उनकी पार्टी प्रदेश के सभी जिलों में जिला पंचायत सदस्य के पद पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. उनका मानना है दिल्ली सरकार के विकास कार्य यूपी पंचायत चुनावों में जीत का आधार बनेंगे.

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह पहुंचे फतेहपुर.
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह पहुंचे फतेहपुर.

By

Published : Mar 7, 2021, 11:11 AM IST

फतेहपुर: प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनावों में आम आदमी पार्टी भी अपने उम्मीदवार उतारने जा रही है. फतेहपुर जिले के दौरे पर आए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि उनकी पार्टी प्रदेश के सभी जिलों में जिला पंचायत सदस्य के पद पर अपने उम्मीदवार उतारेगी.

उम्मीदवारों की घोषणा के लिए फॉर्म जारी
सभाजीत सिंह ने बताया कि उम्मीदवारों के चयन को लेकर पार्टी ने प्रदेश के हर जनपद में बैठक आयोजित करने के साथ ही उम्मीदवारों के चयन को लेकर एक फॉर्म जारी किया था, जिसमें सम्भावित उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए थे. जिन लोगों ने पार्टी का उम्मीदवार बनने के लिए आवेदन किया था. उनके साथ बैठक करने के बाद पार्टी समर्थित उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी.

'भाई-भतीजा वाद से दूर आम आदमी पार्टी'
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का कहना था कि प्रदेश में राजनीति करने वाले दूसरे दलों ने सांप्रदायिकता, जातिवाद और भाई भतीजा वाद फैला हुआ है, जबकि आम आदमी पार्टी एक ऐसी पार्टी है जो सबको साथ लेकर चलने के साथ ही साफ सुथरा प्रशासन देने का वादा करती है.

इसे भी पढ़ें-पंचायत चुनाव में भाजपा को सबक सिखाएंगे किसान : अखिलेश

पंचायत चुनावों में पार्टी समर्थित उम्मीदवार उतारेगी 'आप'
उन्होंने कहा कि उनके नेता अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में जिस तरीके से काम किया है, उसे पूरे देश की जनता देख रही है. दिल्ली सरकार के काम पंचायत चुनावों में उनकी पार्टी की जीत का आधार बनेंगे. इस दौरान आप के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने यह भी कहा कि जिला पंचायत सदस्यों के अलावा उनकी पार्टी ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर भी पार्टी समर्थित उम्मीदवार उतारेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details