फतेहपुर: फरवरी माह आजकल के नौजवानों को काफी आकर्षित करता है. इस माह में एक सप्ताह ऐसा होता है जो प्रेम सप्ताह के रुप में मनाया जाता है. इस प्रेम सप्ताह को वैलेंटाइन वीक कहा जाता है.
भारतीय संस्कृति में प्रेम की महत्ता विश्व विख्यात
वहीं बात अगर प्रेम की हो रही है तो भारतीय संस्कृति में प्रेम की महत्ता विश्व विख्यात है. श्रीकृष्ण के प्रेम में सर्वस्व समर्पित करने वाली मीरा का प्रेम है. इस प्रेम का प्रतीक है फतेहपुर जिले के शिवराज में स्थित गिरधर गोपाल का मंदिर. ऐसी मान्यता है कि इस मंदिर में गिरधर गोपाल की मूरत को मीरा ने स्थापित किया था.
इस मंदिर में मीरा ने किया था कृष्ण को स्थापित
इस मंदिर में कृष्ण की वह मूर्ति स्थापित है जिसे मीरा दिन, दोपहर और रात अपने हृदय से लगाई रहती थी. वही गिरधर शिवराजपुर में स्थापित है. इस मंदिर में गिरधर के दर्शन से पता चलता है कि प्रेम को किसी खास दिन, किसी खास उत्सव, किसी खास तारीख की जरूरत नहीं है.
मीरा के मन में कृष्ण के लिए थी अटूट चाह
प्रेम को वैलेंटाइन तक समझने वालों को कृष्ण प्रेम की साधना और समर्पण वाले मीरा के प्रेम को जानना चाहिए. जब चारों तरफ प्रेम की बात हो रही है तो मीरा की बात इसलिए हो रही है कि इन्होंने प्रेम को सतत बनाए रखा. इनके प्रेम में कृष्ण के प्रति अटूट चाह थी. ये कृष्ण को किसी भौतिक वस्तुओं से रिझा कर उनसे जुड़ना नहीं चाहती थीं. मीरा प्रेम की धारा और उस प्रेम के समर्पण को अनवरत बनाए रखते हुए कृष्ण से जुड़ी रही.