उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फतेहपुर: टीन शेड के नीचे सो रहे शख्स की गोली मारकर हत्या - फतेहपुर में क्राइम

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में घर के बाहर टीन शेड के नीचे सो रहे एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और जांच की बात कही है.

प्रतीकात्मक तस्वीर.
प्रतीकात्मक तस्वीर.

By

Published : Sep 24, 2020, 8:40 PM IST

फतेहपुर: जिले के कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत स्थित गांव में एक शख्स को गोली मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. सनसनीखेज हत्याकांड से गांव में सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस इस मामले में अग्रिम आवश्यक कार्रवाई की बात कह रही है.

जानकारी देते संवाददाता.

जानें पूरा मामला

जिले के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आने वाले दरबेसाबाद गांव निवासी विजय बहादुर का 35 वर्षीय पुत्र प्रेमशंकर रात में घर के बाहर टीन शेड के नीचे सो रहा था. इस दौरान देर रात करीब 2:30 बजे गोली की आवाज सुनकर परिजन बाहर निकले तो उनके होश उड़ गए. किसी ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी. वहीं चीखपुकार सुनकर मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई, जिसकी सूचना स्थानीयों ने थाना पुलिस को दी, जिसके बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की छानबीन में जुटी है.

बिंदकी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत दरबेसाबद गांव में बरामदे में सो रहे प्रेमशंकर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना में नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु टीमें रवाना कर दी गई हैं. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और अग्रिम कार्यवाही की जा रही है.
- राजेश कुमार, एएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details