उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फतेहपुर: दो पक्षों के बीच विवाद में 6 लोग घायल, भारी संख्या में पुलिसबल तैनात

यूपी के फतेहपुर के गाजीपुर थाना क्षेत्र के चुरियानी गांव में खेत में मवेशी चले जाने को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले. दोनों पक्षों से 6 लोग घायल हो गए. मामले को बढ़ता देख गांव में पुलिसबल को तैनात किया गया है.

दो पक्षों के बीच विवाद में 6 लोग घायल.
दो पक्षों के बीच विवाद में 6 लोग घायल.

By

Published : Apr 27, 2020, 6:17 AM IST

फतेहपुर: जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चुरियानी गांव में खेत में मवेशी चले जाने को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले. दोनों पक्षों से 6 लोग घायल हो गए. आरोप है कि एक पक्ष से 40-50 की संख्या में लोग दूसरे पक्ष पर लाठी डंडा सहित टूट पड़े.

जानकारी के मुताबिक दोनों पक्ष अलग-अलग समुदाय के हैं. मामला धार्मिक रंग न ले इसके लिए भरी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है. सूत्रों की मानें तो कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची है. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया है. एहतियात के तौर पर गांव में पुलिसबल को तैनात किया गया है.

इसे भी पढ़ें-फतेहपुर नाव हादसा: राजकीय सम्मान से हुई दारोगा और सिपाही की अंतिम विदाई, आईजी ने दिया कंधा

ABOUT THE AUTHOR

...view details