फतेहपुर: जिले की पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 6 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बदमाशों के पास से 11 मोबाइल फोन, सोने और चांदी के जेवरात और 20 हजार 500 रुपये की नकदी भी बरामद की है.
मलवा थाना क्षेत्र के आदमपुर गांव के पास से स्वाट टीम और मलवा थाने की पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 6 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया. पुलिस के अनुसार पकड़े गए बदमाश 25 हजार के इनामी बदमाश पप्पू यादव के गैंग के गुर्गे हैं. यह गंगा नदी के किनारे स्थित आदमपुर गांव में मौनी बाबा की कुटी के पास डकैती डालने की योजना बना रहे थे.
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई
मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस ने जब इन बदमाशों की घेराबंदी की तो बदमाशों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया. पुलिस की जवाबी फायरिंग के बाद भाग रहे इन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने इनके कब्जे से तीन देशी तमंचा और आधा दर्जन जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.
पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ में जिले में हुई कई चोरी और लूट की घटनाओं का पर्दाफाश हुआ है. अपने चार साथियों के साथ मौके से फरार हुए गैंग के सरगना पप्पू यादव के बारे में एसपी ने कहा कि, पप्पू और उसके साथियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.