उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Municipal Elections 2023 : निकाय चुनाव में भीतरघात से निपटने के लिए भाजपा ने उठाया यह कदम - Municipal Elections 2023

नगर निकाय चुनाव में सभी दलों के प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतर चुके हैं. वहीं भारतीय जनता पार्टी में टिकट न मिलने से बागी नेताओं ने निर्दलीय नामांकन किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 27, 2023, 8:04 AM IST

देखें पूरी खबर

फतेहपुर : निकाय चुनाव में भीतरघात से निपटने के लिए भाजपा ने कड़ा रुख अपनाया है. जिलाध्यक्ष ने छह पदाधिकारियों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया है. बता दें कि यूपी के फतेहपुर जिले में हो रहे नगर निकाय चुनाव में भाजपा अध्यक्ष सहित सभासद उम्मीदवारों को मैदान में जैसे ही उतारा, वैसे ही टिकट न मिलने पर पार्टी के कई बागी उम्मीदवारों ने निर्दलीय के रूप में नामांकन कराकर भाजपा उम्मीदवारों को हराने में जुट गये. पार्टी उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे ऐसे 6 कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई करते हुए पार्टी से निष्कासित कर दिया है. जिला मुख्यालय स्थित भाजपा पार्टी कार्यालय में प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री व प्रभारी मंत्री राकेश सचान, जिला प्रभारी राम किशोर साहू, जिला संयोजक निकाय चुनाव डॉ. देवाशीष पटेल, जिला उप संयोजक कुलदीप भदौरिया, जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा ने निकाय चुनाव में पार्टी से घोषित प्रत्याशी का विरोध कर निर्दलीय के रूप चुनाव लड़ रहे 06 नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया.



जारी पत्र

भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा ने बताया कि 'पार्टी से बागी होकर चुनाव लड़ने वाले नगर पंचायत खागा से शोभा अग्रवाल पूर्व जिला मंत्री, खखरेरू नगर पंचायत से हिमांशु त्रिपाठी मंडल अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य, जहानाबाद नगर पंचायत से शिवाकांत सविता जिला मंत्री किसान मोर्चा, प्रदीप कश्यप मंडल उपाध्यक्ष युवा मोर्चा, अशोक निषाद मंडल कार्यसमिति सदस्य व किशनपुर नगर पंचायत से नरेश चंद्र सोनकर पूर्व चेयरमैन को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है.'



कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने कहा कि 'जिले में 02 नगर पालिका परिषद सहित 08 नगर पंचायतों में भाजपा जीत रही है. हम सभी पार्टी के नेता कार्यकर्ता हर निकाय क्षेत्र में जाकर जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ सभा कर रहे हैं. सपा नेता हाजी रजा को गुंडा एक्ट के तहत जिला प्रशासन द्वारा जिला बदर कर दिया गया.' जिला बदर सपा नेता द्वारा अपनी हत्या कराने के सवाल पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि 'सपा नेता ने जो बोया वही पा रहे हैं, कोई किसी की हत्या क्यों करेगा. प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में गुंडे, माफिया या तो जेल में या फिर प्रदेश छोड़कर किसी अन्य राज्य में चले गए हैं. गुंडों माफिया के द्वारा जबरन बनाई गई संपत्ति पर बाबा का बुलडोजर चल रहा है. कोई भी माफिया बच नही पायेगा.'

यह भी पढ़ें : देश के बड़े औद्योगिक घराने को उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने दिया झटका, मांगी ये जानकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details