फतेहपुर: जिले में चल रही ओवरलोड गाड़ियों के खिलाफ अभियान चलाया गया है. जिसके तहत ओवरलोड मोरंग लादकर आ रही लगभग 100 ट्रकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. डीएम संजीव सिंह की अगुवाई में चलाए गए इस अभियान में ओवरलोड मोरंग लदी 50 गाड़ियों को सीज करने के साथ ही 50 ट्रकों का चालान किया गया है.
बांदा जिले की सीमा पर चलाए गए इस अभियान में मोरंग घाटों पर ही ओवरलोड मोरंग लादकर भेजा जा रहा था. पकड़ी गई ट्रकों में ज्यादातर पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश से और बांदा व हमीरपुर जिले से मोरंग लादकर आ रही थी.
जानकारी देते डीएम संजीव सिंह. ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ बड़े पैमाने पर चलाए गए इस अभियान से ट्रक मालिकों और मोरंग माफियाओं में हड़कंप गया है. बड़े पैमाने पर ओवरलोड गाड़ियों के मिलने से ओवरलोडिंग रोकने के जिला प्रशासन के दावे की भी पोल खुलकर सामने आ गई है.
डीएम संजीव सिंह का कहना है कि ओवरलोड गाड़ियों को रोकने के लिए प्रशासन की टीम लगातार कार्य कर रही है. जिले के साथ-साथ पास के जिले के खदान से ट्रक आ रहें हैं. इनकी निगरानी की जा रही है. इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.
ये भी पढ़ें-फतेहपुर: अवैध मंडी बंद कराने के लिए धरने पर बैठे आढ़ती