फतेहपुर:जिले के कलेक्ट्रेट स्थित गांधी मैदान में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया. इस विवाह में 42 जोड़े एक-दूसरे के साथ अटूट बंधन में बंध गए, जिनमें 41 गरीब बेटियों के फेरों के साथ एक युवती का निकाह पूरे विधि-विधान के साथ संपन्न हुआ. इस दौरान पूरा प्रांगण शादी के मंगलगीतों से गूंज उठा. आयोजन की जिम्मेदारी तेलियानी ब्लॉक की बीडीओ राबिया खातून ने पूरी की.
सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 42 जोड़ों की हुई शादी. साध्वी निरंजन ज्योति बतौर मुख्य अथिति शामिल हुईं
इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति उपस्थित रहीं. उन्होंने सभी जोड़ों से मिलकर उनके मंगलमय जीवन की कामना करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया. इसके साथ ही समारोह में जिलाधिकारी संजीव सिंह, सीडीओ सत्य प्रकाश, समाज कल्याण अधिकारी केएस मिश्र सहित कई अन्य आलाधिकारी मौजूद रहे.
51 हजार रुपये की धनराशि की गई खर्च
सामूहिक विवाह समारोह में प्रत्येक जोड़े के लिए 51 हजार रुपये की धनराशि खर्च की गई. इसमें 35 हजार रुपये सीधे बेटी के बैंक खाते में और 10 हजार रुपये से उसके लिए बिछिया, पायल, कपड़े और उपहार भेंट किए गए. इसके अतिरिक्त छह हजार रुपये भोजन, पंडाल, फर्नीचर, विद्युत एवं पानी में व्यय किए गए.
सामूहिक विवाह की तीन योजनाएं लागू
वर्तमान वित्तीय वर्ष में प्रशासन की ओर से मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह के तीन अलग-अलग योजनाएं लागू की जा चुकी हैं. इसके तहत 500 से अधिक बेटियों की शादी कराई जा चुकी है. इन सामूहिक विवाहों में करीब 2.61 करोड़ की धनराशि खर्च की गई. शादी में प्रत्येक जोड़े के लिए 51 हजार रुपये की धनराशि खर्च की गई.
इस कार्यक्रम के लिए मैं मुख्यमंत्री को बधाई देती हूं. यह एक बहुत अच्छी योजना है. आज 42 जोड़ो शादी संस्कार में बंध रहे हैं. मैं उन सभी जोड़ों को शुभकामनाएं देती हूं.
-साध्वी निरंजन ज्योति, केंद्रीय राज्यमंत्री