फतेहपुरः जिले में पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसके क्रम में पुलिस वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से चोरी की 9 मोटर साइकिलों सहित एक अवैध तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद की है. आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
फतेहपुर: 9 बाइक के साथ 4 वाहन चोर गिरफ्तार
फतेहपुर जिले के थाना कोतवाली पुलिस ने चार वाहन चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इनके पास से चोरी की 9 मोटरसाइकिलें बरामद हुई हैं. वहीं एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस भी मिले हैं.
जिले में चोरी और लूटपाट की घटनाओं पर रोकथाम के लिए पुलिस अभियान चला रही है. इसी क्रम में थाना कोतवाली प्रभारी रवींद्र श्रीवास्तव अपनी टीम के साथ बाकरगंज-भिटौरा रोड पर वाहन चेकिंग कर रहे थे. तभी दो बाइक पर दो-दो लोग सवार होकर आते दिखाई दिए. रोककर पूछताछ की गई तो मामला संदिग्ध लगा. कड़ाई से पूछने पर उन्होंने बाइकें चोरी की होना बताया.
चारों को हिरासत में लेकर जांच की गई तो उनके कब्जे से एक अवैध तमंचा और एक कारतूस बरामद हुई. इसके साथ ही आरोपियों की निशानदेही पर भिटौरा रोड गंदा नाला के पास यूकेलिप्टस की घनी बाग से 7 बाइकें और बरामद की गईं. सभी को कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 592/20 धारा 379/411/413/ 414/467/468/471 और अपराध संख्या 593/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया.
गिरफ्तार अभियुक्तों में फैसल पुत्र नसीम, निवासी-कांशीराम कालोनी, गडरिया पुरवा, थाना-कोतवाली और मनोज पुत्र रामबहादुर चैहान, निवासी तमन्ना, थाना-हुसैनगंज एवं मोहम्मद अजीम पुत्र लईक अहमद खां, निवासी छोटी बाजार, थाना-कोतवाली तथा राममिलन पुत्र बुद्धु प्रसाद, निवासी- रावतपुर सराय, थाना जाफरगंज शामिल हैं.