फतेहपुर:जनपद में शुक्रवार को 31 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. बताते चलें कि जिले में पिछले 15 दिनों से लगातार दस या दस से अधिक लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हो रही है. 31 नए मरीजों में अस्थायी जेल के 6 बंदी, जिला अस्पताल में कार्यरत एक शख्स, हथगाम थाना में तैनात एक शख्स, पीएनसी कैम्प कार्यालय में तैनात 18 कर्मी, भिटौरा में तैनात 5 कर्मियों सहित एक साथ कुल 31 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. संक्रमितों में ज्यादातर शहर और कस्बों के निवासी हैं.
फतेहपुर में छह बंदी सहित 31 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले
यूपी के फतेहपुर में शुक्रवार को 31 नए कोरोना मरीज मिले हैं. संक्रमितों में ज्यादातर शहर और कस्बों के निवासी हैं. प्राप्त जांच रिपोर्ट के आधार पर संबंधित क्षेत्रों को हॉटस्पॉट एरिया घोषित करते हुए सील कर दिया गया है.
जांच रिपोर्ट के आधार पर संबंधित क्षेत्रों को हॉटस्पॉट एरिया घोषित करते हुए सील कर दिया गया है. सिर्फ मेडिकल टीम, सफाई कर्मचारी और आवश्यक वस्तुओं की डिलीवरी करने की छूट है. अन्य सभी को घरों में रहने के निर्देश दिए गए हैं.
कोरोना महामारी को लेकर जिला प्रशासन सतर्क है. जनपद से लगातार लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं. अभी तक जनपद से कुल 14332 सैंपल भेजे जा चुके हैं, जिनमें 13039 लोगों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है. प्राप्त सभी जांच रिपोर्टों में अभी तक 658 लोग पॉजिटिव मिल चुके हैं. इनमें से 403 लोग कोविड L-1 हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर घर जा चुके हैं. अभी जिले में 236 एक्टिव केस हैं. वहीं कुल 12 मरीजों की मौत हो चुकी है.