उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पर्यावरण संरक्षण के लिए फतेहपुर में लगाए जाएंगे 30 लाख पौधे - Plantation

पर्यावरण संरक्षण के लिए वन विभाग ने 30 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है. इसके तहत 4 लाख सहजन के पौधे लगाए जाएंगे. पौधारोपण के साथ-साथ इनकी सुरक्षा का भी प्लान तैयार किया जा रहा है.

पर्यावरण संरक्षण के लिए लगाए जाएंगे पौधे.

By

Published : Jun 22, 2019, 9:17 AM IST

फतेहपुर:पर्यावरण सुरक्षा की दृष्टि से जिले में इस बार लगभग 30 लाख पौधारोपण का लक्ष्य है. इसके लिए वन विभाग की नर्सरी में पौधे तैयार कर लिए गए हैं.

पर्यावरण संरक्षण के लिए लगाए जाएंगे पौधे.


किया जाएगा पौधारोपण-

  • 30 लाख पौधे के रोपण के लिए वन विभाग तैयारियां कर रहा है.
  • जिला प्रशासन ने इसकी जिम्मेदारी 28 अन्य विभागों को भी दी है.
  • पर्यावरण सुरक्षा सहित महिलाओं की पोषण को ध्यान में रखते हुए 4 लाख सहजन के पौधे तैयार किए गए हैं.
  • वहीं 10 लाख सागवन के पौधे किसानों के खेतों में लगाए जाएंगे.
  • पौधारोपण के साथ-साथ इनकी सुरक्षा का भी प्लान तैयार किया जा रहा है.

वन विभाग की नर्सरी में 30 लाख पौधों को तैयार कर लिया गया है. इस बार ट्री गार्ड की विशेष व्यवस्था है. किसानों के लिए जो पौधे तैयार किए गए हैं, उनमें फूल-फल वाले पौधे हैं. जिससे किसानों को मुनाफा हो सके. इस बार चार लाख सहजन के औषधीय पौधे तैयार किए गए हैं. यह महिलाओं के लिए बहुत ही पौष्टिक है.
-सीपीएस मलिक, डीएफओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details