फतेहपुरः जिले की पुलिस ने शुक्रवार को 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. मलवा थाने की पुलिस ने शातिर बदमाश भीम शंकर उर्फ भीमा को उस समय गिरफ्तार किया, जब वह छिप कर बचाने का प्रयास कर रहा था.
बदमाश पर 9 मुकदमे हैं दर्ज
फतेहपुर जिले के उधन्नापुर गांव का रहने वाला भीम शंकर उर्फ भीमा पुत्र सुरेश लोधी गैंग बनाकर लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करता था. भीम शंकर के खिलाफ जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों में कुल नौ मामले दर्ज हैं. जनपद में होने वाली कई अन्य घटनाओं में भीम का नाम आने पर पुलिस लम्बे समय से उसकी तलाश कर रही थी.भीम शंकर गैंग के सदस्यों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी, लेकिन वह अक्सर चकमा देकर फरार हो जाता था. मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को मलवा थाने की पुलिस ने भीम शंकर को कोराई मोड़ से गिरफ्तार कर लिया.