उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डबल मर्डर और डकैती का आरोपी 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार - फतेहपुर पुलिस

फतेहपुर जिले के बिंदकी कोतवाली पुलिस ने पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. यह बदमाश डबल मर्डर और डकैती के मामले में लंबे समय से फरार चल रहा था.

25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार.
25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार.

By

Published : Feb 9, 2021, 10:49 AM IST

फतेहपुर : जिले की बिंदकी कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. इस मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी है. जिसके बाद घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस ने उसके पास से 315 बोर का एक तमंचा, 2 जिंदा कारतूस, 2 खोखा और फर्जी नम्बर प्लेट लगी एक मोटरसाइकिल और एक सब्बल भी बरामद किया है. डबल मर्डर और डकैती के आरोपी बबलू ऊर्फ राजा की गिरफ्तारी को पुलिस अपनी बड़ी कामयाबी मान रही है.

जिले की बिंदकी कोतवाली क्षेत्र में 2013 में उमराव राइस मिल में पड़ी डकैती और इस दौरान हुए दोहरे हत्याकांड के आरोपी बबलू उर्फ राजा पुत्र बच्ची लाल निवासी कंचनपुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को यह सफलता उस वक्त मिली जब तेन्दुली गांव के पास वाहनों की चेकिंग चल रही थी. इस दौरान जब बाइक सवार दो लोगों को पुलिस ने रुकने के लिए कहा तो वह फायरिंग करते हुए भागने लगे. इस पर पुलिस की तरफ से की गई जवाबी फायरिंग में राजा उर्फ बबलू घायल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया.

इस मामले में पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्त में आये बदमाश पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था. उन्होंने कहा कि राजा उर्फ बबलू कुमार लम्बे समय से फरार चल रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details