उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फतेहपुर में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, 24 नए संक्रमित मिले - फतेहपुर कोविड 19

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिले में 353 लोगों की जांच रिपोर्टों में से 24 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.

fatehpur corona update.
फतेहपुर कोरोना अपडेट.

By

Published : Aug 3, 2020, 5:14 AM IST

फतेहपुर: अनलॉक-1 के बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने से एक बार फिर साप्ताहिक लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई, लेकिन कोरोना का खतरा लगातार बना हुआ है. रविवार को जिले में प्राप्त 353 जांच रिपोर्ट में 24 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव है. जुलाई माह में यह लगातार दसवां दिन है, जब दस या दस से अधिक लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. जिले में कोरोना का कहर पुलिसकर्मियों सहित विभिन्न विभागों में कार्यरत सरकारी कर्मचारियों को चपेट में ले रहा है. रविवार को शहर कोतवाली परिसर में तैनात दो पुलिसकर्मियों सहित 24 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इसके बाद कोतवाली परिसर को सैनिटाइज कराया गया. रिपोर्ट के आधार पर संबंधित क्षेत्रों को हॉटस्पॉट एरिया घोषित करते हुए सील कर दिया गया है. सिर्फ मेडिकल टीम, सफाई कर्मचारी और आवश्यक वस्तुओं को डिलीवरी करने वाले लोगों को आने की छूट है.
जिले में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने से प्रशासन समेत आमजन में एक बार फिर कोरोना का डर बैठ गया है. लगातार अधिकारियों द्वारा सावधानी बरतने के लिए आमजन को जागरूक किया जा रहा है, ताकि लोग डरे नहीं. साथ ही लोगों से अपील की जा रही है कि नियमों का अनुपालन कर घरों से निकलें.
कोरोना महामारी को लेकर जिला प्रशासन बेहत सतर्क है. जिले से लगातार लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं. अभी तक जिले से कुल 13864 सैंपल भेजे जा चुके हैं, जिनमें 12303 लोगों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है. जांच रिपोर्ट में अभी तक 518 लोग पॉजिटिव मिल चुके हैं. इनमें से 300 लोग कोविड L-1 हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर घर जा चुके हैं. जिले में 207 एक्टिव केस हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details