उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फतेहपुर: पार्सल कंटेनर वाहन से बड़ी संख्या में मृत गोवंश बरामद, चालक फरार - फतेहपुर पुलिस

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में पार्सल कंटेनर वाहन से पुलिस ने चेंकिंग के दौरान बड़ी संख्या में मृत गोवंश प्राप्त किए हैं. हालांकि चेंकिंग के दौरान चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. वाहन की जांच की गई, तो उसमें 24 मृत गोवंश पाए गए. इसके बाद पुलिस मामले में अभियोग पंजीकृत करके विधिक कार्रवाई कर रही है.

पार्सल कंटेनर वाहन से बड़ी संख्या में मृत गोवंश बरामद
प्रतीकात्मक तस्वीर.

By

Published : Jun 21, 2020, 12:30 AM IST

फतेहपुर:जिले में कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत पार्सल कंटेनर लिखे एक वाहन से पुलिस को चेकिंग के दौरान बड़ी संख्या में मृत गोवंश प्राप्त हुए हैं. हालांकि वाहन चालक भागने में सफल रहा. वाहन कानपुर की तरफ से प्रयागराज की तरफ जा रहा था. पुलिस वाहन को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई कर रही है.

जिले में पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. शहर भर में जगह-जगह बैरियर लगाकर आने जाने वालों की निगरानी की जा रही है. इसी क्रम में 20 जून शनिवार को शहर के नउवाबाग में एसआई कैलास नाथ और उप निरीक्षक किशन सिंह के नेतृत्व में वाहन जांच की जा रही थी. तभी कानपुर की ओर से प्रयागराज की तरफ जा रहे पार्सल कंटेनर को उनके द्वारा रोका गया. पुलिस को देखकर वाहन चालक गाड़ी खड़ी करके कूदकर भाग निकला.

जानकारी देते सीओ सिटी कपिल देव मिश्रा.

मामला संदिग्ध लगने पर पुलिस ने कंटेनर को पीछे खोलकर देखा, तो पाया कि उसमें बड़ी संख्या में मृत गोवंश भरे हैं. बता दें गाड़ी में मिले 25 गोवंशों में 24 मृत थे, जबकि एक जीवित था. अब गोवंश ले जाते समय रास्ते में मृत हुए या मृत ही लादे गए थे, ये तो जांच के बाद ही साफ हो पाएगा. फिलहाल पुलिस कंटेनर को कब्जे में लेकर आगे आवश्यक कार्रवाई कर रही है.

मामले की जानकारी देते हुए सीओ सिटी कपिल देव मिश्रा ने बताया कि NH-2 पर कोतवाली नगर पुलिस जब नउवाबाग में चेकिंग कर रही थी, तभी कानपुर की तरफ से प्रयागराज जा रहे पार्सल कंटेनर का चालक गाड़ी खड़ी करके भाग निकला. कंटेनर को जब चेक किया गया तो उसमें गोवंश थे. जब गोवंशों की जांच कराई गई तो पाया गया कि 24 गोवंश मृत थे. मामले में पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत करके विधिक कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें-फतेहपुर: दुर्घटनाओं पर जिला प्रशासन सख्त, सूचनात्मक बोर्ड और ब्रेकर बनाने के सख्त निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details