फतेहपुर: जिले में शुक्रवार को प्राप्त कुल 48 जांच रिपोर्टों में एक साथ 20 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बताते चलें कि जुलाई के अंदर ही यह नवीं बार है. जब 10 से अधिक लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है. वहीं अब जिले में 333 लोग कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं.
24 जुलाई को प्राप्त जांच रिपोर्ट में 20 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. तीन महिलाओं सहित 10 व्यक्ति थाना शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत तथा चार व्यक्ति थाना बकेवर परिसर और दो व्यक्ति औंग थाना क्षेत्र के निवासी हैं. शेष की बात करें तो थाना बिंदकी व हुसेनगंज से एक-एक और चांदपुर थाना क्षेत्र से दो महिलाओं की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है. प्राप्त जांच रिपोर्ट के आधार पर संबंधित क्षेत्रों को हॉटस्पॉट एरिया घोषित करते हुए सील कर दिया गया है. सिर्फ मेडिकल टीम, सफाई कर्मचारी और आवश्यक वस्तुओं को डिलीवरी करने वाले लोगों को आने की छूट है. अन्य सभी को घरों में रहने के निर्देश दिए गए हैं.