उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फतेहपुर में मिले कोरोना के 13 नये मामले

यूपी के फतेहपुर में मंगलवार को कोरोना के 13 नये मामलों की पुष्टि हुई. जिले में अभी तक 242 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इनमें से 154 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. जिले में अभी 87 एक्टिव मामले हैं.

etv bharat
कोरोना वायरस.

By

Published : Jul 14, 2020, 10:56 PM IST

फतेहपुर: जनपद में मंगलवार को प्राप्त कुल 67 जांच रिपोर्टों में से 13 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. एक हफ्ते के अंदर ही चौथी बार दस से अधिक लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

14 जुलाई को प्राप्त जांच रिपोर्ट में अधिकतर थाना कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले हैं. एक संक्रमित महिला खजुहा ब्लॉक के अंतर्गत रहने वाली है. एक महिला असोथर ब्लॉक के ब्राह्मणपुर गांव रहने वाली है. वहीं देवमई ब्लॉक के दो महिलाओं की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. साथ ही मलवां ब्लॉक की रहने वाली एक महिला की बीते दिन यानी 13 जुलाई को इलाज के दौरान कानपुर में मृत्यु हो गई, जिसकी कोरोना रिपोर्ट आज पॉजिटिव प्राप्त हुई है. प्राप्त जांच रिपोर्ट के आधार पर संबंधित क्षेत्रों को हॉटस्पॉट एरिया घोषित करते हुए सील कर दिया गया है. सिर्फ मेडिकल टीम, सफाई कर्मचारी और आवश्यक वस्तुओं की डिलीवरी करने वाले लोगों को आने की छूट है. अन्य सभी को घरों में रहने के निर्देश दिए गए हैं.

बताते चलें कि कोरोना महामारी को लेकर जिला प्रशासन बेहद सतर्क है. जनपद से लगातार लोगों के सैंपल जांच के लिये भेजे जा रहे हैं. अभी तक जनपद से कुल 8721 सैंपल भेजे जा चुके हैं, जिनमें 7675 लोगों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है. प्राप्त सभी जांच रिपोर्टों में अभी तक 242 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इनमें से 154 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. जिले में अभी 87 एक्टिव मामले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details