फतेहपुर: लॉकडाउन के दौरान गुजरात में फंसे 1215 मजदूर शुक्रवार को फतेहपुर पहुंचे. सूरत से श्रमिक स्पेशल ट्रेन के माध्यम से आये इन मजदूरों में 1068 मजदूर आस-पास के दूसरे जिले के रहने वाले थे. फतेहपुर पहुंचने के बाद मजदूरों को रोडवेज बसों के द्वारा श्रमिकों को उनके जनपद भेजा गया. वहीं जिले के रहने वाले मजदूरों को पहले से तय उनके क्षेत्र अनुसार क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया गया है. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया गया.
मजदूरों के स्टेशन पर आने के बाद उन्हें घर भेजने तक का सारा काम जिलाधिकारी संजीव सिंह और पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा समेत जिले के अन्य अधिकारियों की निगरानी में हुआ.